भाजपा नेता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, पुलिस ने मांगा दस दिन का समय

liyaquat Ali
2 Min Read

Sikar News / Dainik reporter : तहसील की पंचायत गाजुसर (Panchayat Gajusar ) के भाजपा नेता (BJP leader) और सरपंच प्रतिनिधि भीम सारण (Bhima Saran) की हत्या के मामले को लेकर शुक्रवार को भाजपाई ने प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन के बाद प्रशासन से वार्ता में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 दिन का समय दिए जाने पर सहमति बनी।

प्रदर्शनकारियों ने 10 दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।


गांधी चौक पर संघर्ष समिति ( S
angharsh Samiti ) के बैनर तले आमसभा में नेताओं ने दिनदहाड़े बदमाशों की ओर से सरेआम गोली मारकर हत्या  (Shot dead ) करने की निंदा की और तहसील क्षेत्र में आपराधियों के हौसले बुलंद होने पर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया।

धरने में विधानसभा (Assembly) में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ (Leader of Opposition Rajendra Rathore ) भी पहुंचे और नगरपालिका के हॉल में प्रशासन के साथ वार्ता की। करीब एक घंटे तक चली वार्ता में आरोपियों को दस दिन में गिरफ्तार करने, एडीएम स्तर पर मामाले की जांच करवाने,थानाधिकारी को हटाने सहित मांगों पर सहमति बनी।

उसके बाद सभा स्थल पर प्रशासन के साथ हुई वार्ता को बताया गया। वार्ता के सफल होने के बाद सारण के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। राठौड़ ने बताया कि राज्य में आपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सरकार इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है।

दिनदहाड़े बदमाश गोली मारकर हत्या कर रहे हैं। पुलिस भी विफल साबित हो रही है। अगर प्रशासन दस दिन में हमारी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा तो 5 नवम्बर को गांधी चौक पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


गौरतलब है कि गुरुवार को अस्पताल के आगे धरने पर प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता पर सहमति नहीं बनने पर शुक्रवार को संघर्ष समिति तथा सर्व समाज के लोगों की ओर से गांधी चौक पर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं थानाधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770