सीकर । शनिवार को डंपर व जीप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन जनों की मौत हुई है। आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। हादसे का शिकार हुए लोग हरियाणा के भिवानी जिला के लेगाभानान गांव के एक ही परिवार के रहने वाले हैं। खाटूश्यामजी से दर्शन करके लौट रहे थे। घायलों का खंडेला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार ये लोग कार में सवार होकर जयपुर-झुंझुनूं मार्ग से हरियाणा जा रहे थे। उदयपुरवाटी रोड पर कारोई पेट्रोल पंप के पास एक डंपर ने कार को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों के मध्य हुई जबरदस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुष व बच्चे घायल हो गए। उनको निजी वाहनों की सहायता से खंडेला के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया। रैफर किए गए घायलों में से एक व्यक्ति की चौमू के पास मौत हो गई। दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना की सूचना के बाद खंडेला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। दुर्घटना के बाद सड़क पर दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया। सूचना के बाद एएसपी धनपत राज व सीओ नीमकाथाना दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ले राजकीय अस्पताल पहुंचे। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह से चिपक गई थी। बाकी लोगों को तो बाहर निकल लिया गया था। लेकिन एक महिला व चालक उसमें बुरी तरह से फंस गए थे। जिन्हें करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। दुर्घटना के बाद लोगों द्वारा एंबुलेंस को सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। मजबूरन लोगों को निजी वाहनों से घायलों को चिकित्सालय पहुंचाना पड़ा ।इनकी हुई मौत चिरंजी लाल 70, पूनम 32 और महिपाल 50 की मौत हो गई। महिपाल की मौत रैफर करने पर रास्ते में हुई थी। ये हुए घायल प्रीति 22, विनित 30, कैलाश35, गरिमा 8, अनिल 45, रेखा 35, कमलेश 40, हितेश 10, पीयूष 3 सोना 55 थे ।