Jahazpur News (आज़ाद नेब) -नगर के घोसी मोहल्ला स्थित एक मकान में तड़के सुबह तकरीबन 5:30 बजे अचानक हुए विस्फोट से आसपास के लोग सहम गए। विस्फोट इतना जोरदार हुआ कि रसोई के दरवाजे खिड़कियां व कांच टूट कर बिखर गए। जानकारी के अनुसार घोसी मोहल्ला निवासी रोहित घोसी अपने मकान में चाय बनाने के लिए जब रसोई में गया वहां लाइट का बटन दबाते ही विस्फोट हो गया जिससे वह पूरी तरह झुलस गया।
रोहित के परिजनों के अनुसार जब यह जोर की आवाज तो सभी घरवाले सहम गए कुछ देर तक तो किसी को कुछ नहीं सूझ पाया कि यह क्या हुआ है लेकिन कुछ देर बाद झुलसे रोहित को देखा तो पता चला कि रसोई के दरवाजे खिड़की टूटी हुई है और रोहित झुलस गया।
धमाके की जोरदार आवाज से आसपास के पड़ोसी भी जग कर बाहर आ गए। घायल हुए रोहित को राजकीय चिकित्सालय में ले जाएगा जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है।
इस घटना की जानकारी मिलने पर खेराड गैस सर्विस के मैनेजर कालू समदानी ने दो कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेज कर घटना की जानकारी ली।
समदानी का कहना है कि घटना कैसे हुई इसके तथ्य जुटाकर पीड़ित के नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी। इस घटना से लोग में हुए हैं।