Sri Ganganagar News जिले की थाना मुकलावा पुलिस ने रविवार को बाइक सवार एक युवक को 82 हजार के नकली सहित गिरफ्तार कर मोटर साइकिल जब्त की जबकी युवक का सगा भाई करीब 50 हजार के नकली नोट सहित भागने मे सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है । यह दोनो भाई नकली नोट कहा से लाए और कहा सप्लाई करने थे इस बारे मे गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ जारी है ।
श्रीगंगानगर एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान थानाधिकारी मुकलावा जय सिंह को थाने के कांस्टेबल कालूराम ने सूचना दी कि डाबला हैड इलाके में बारांवाली निवासी दो भाई कुलविन्द्र सिंह (21) व जसविन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह एक बाइक लेकर बैठे है, जिनके पास भारतीय मुद्रा के काफी नकली नोट है।सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो एक भाई जसविन्द्र सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जबकी कुलविन्द्र सिंह को भागते हुए पकड लिया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 500 रूपये के 114 नोट, 200 रूपये के 123 नोट, 100 रूपये के 04 नोट कुल 82,000 की नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गई।
पूछताछ में कुलविन्द्र सिंह ने बताया कि जसविन्द्र सिंह के पास 50,000 रूपये के नकली नोट थे। इसके सम्बध में जिले के नोडल थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी मुकलावा जय सिंह द्वारा किया जा रहा है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है तथा इससे गहन पूछताछ जारी है ।