Sri Ganganagar News। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थानांतर्गत क्षेत्र के धोरेवाला में कच्चे मकान में लगी आग की चपेट में आने से एक महिला और उसके बेटा-बेटी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गांव की 30 वर्षीया उर्मिला 3 वर्षीय बेटा आयुष और 5 वर्षीया पुत्री रेखा घर में ही बाहर की तरफ बने कच्चे मकान में सोए हुए थे कि गुरुवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे आस पास के लोगों को आग लग जाने का पता चलने पर वे भागकर आए। उन्होंने दूसरे कमरे में सो रहे उर्मिला के ससुर कृष्णलाल और सास को उठाया। लोगों ने हालांकि आग पर काबू पा लिया और तीनों को जलने से नहीं रोक पाए और जली हुई हालत में ही टाउन के सिविल अस्पताल लेकर गए जहां उर्मिला और आयुष की तो दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि रेखा को बीकानेर रेफर कर दिया गया जिसे बीकानेर ले जाते समय रास्ते में लूनकरनसर के पास दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार उर्मिला के दो पुत्रियां और है जो ननिहाल में ही रहती है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आग से मां, बेटा-बेटी की मौत

चेतन ठठेरा ,94141-11350
पत्रकारिता- सन 1989 से
दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर,
नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प
समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम