Sri Ganganagar News । एसीबी जोधपुर ज़ोन के DIG विष्णुकांत के दिशा निर्देशन में गंगानगर के रायसिंहनगर मैं पद स्थापित सहायक आयुक्त वाणिज्य कर विभाग के धनराज चौधरी को एक परिवादी मुरलीधर सिंधी से उसकी आटा मिल मैं व्याप्त कमियों के संबंध में किसी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही न करने के लिए दी गई ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
गंगानगर में एसीबी के एडिशनल एसपी राजेंद्र ढ़ीडानिया के नेतृत्व में यह कार्य संपन्न हुई । सहायक आयुक्त में इस मामले को निपटाने के लिए ₹10000 की रिश्वत मांगी थी लेकिन मामला 5000 में तय हुआ किसी भी मामले की जांच कर रही है