श्रीगंगानगर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज कृषि उपज मंडी में कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी के दो बातों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार जिले के गजसिंहपुरा निवासी चेतन प्रकाश पुत्र रमेश मित्तल अग्रवाल ने ब्यूरो में शिकायत की कि कृषि उपज मंडी में ही पक्की आदत का लाइसेंस लेने के लिए मंडी में आवश्यक दस्तावेज जमा करा दिए ।
उसके बाद लाइसेंस देने के एवज में मंडी के ही कनिष्ठ सहायक मोहनलाल और संतलाल ने उससे ₹10000 की रिश्वत मांगी चेतन प्रकाश की इस शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर एसीबी के निरीक्षक विजेंद्र कुमार शीला के नेतृत्व में टीम गठित की गई टीम ने आज कार्रवाई करते हुए दोनों कनिष्ठ सहायक को ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।