स्वदेशी जागरण मंच करेगा सॉवरेन बॉन्ड का विरोध

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read
फोटो फाइल -सोशल मिडिया
जयपुर
केन्द्रीय बजट में सॉवरेन बांड के माध्यम से विदेश से कर्ज लेने के निर्णय को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संस्था स्वदेशी जागरण मंच ने राष्ट्रहित के खिलाफ बताया है। इसके लिए गुरूवार को भारती भवन में हुई मंच की बैठक में अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख अन्नदा शंकर पाणिग्रही ने सॉवरेन बांड का विरोध करते हुए बताया गया कि विदेश से कर्ज लेना देशहित के खिलाफ है और इससे अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक जोखिम हो सकता है। इससे धनी देश और उनकी संस्थाएं हमारे देश की नीतियों का निर्धारण में दखल दे सकती हैं। पाणिग्रही ने कहा कि उनका संगठन इसका विरोध करेगा और इसके लिए देश के प्रभावशाली अर्थशास्त्रियों की बैठक आयोजित की जाएगी।
महानगर संयोजक कुमार आयुष ने बताया सॉवरेन बॉन्ड निश्चित रिटर्न देने वाला ऐसा साधन है जिससे कंपनियां या सरकार कर्ज जुटाती हैं, जो बॉन्ड खरीदता है वह एक तरह से सरकार या कंपनी को कर्ज दे रहा होता है और उसे इसके बदले तय समय में मूलधन के साथ एक निश्चित रिटर्न देने का वायदा किया जाता है। इसके पहले यूपीए सरकार ने 2013 में विदेश से पूंजी जुटाने के लिए सॉवरेन बांड जारी करने पर विचार किया था।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक सुदेश सैनी, विभाग संयोजक अवदेश शर्मा, प्रांत महिला प्रमुख सुनीता अग्रवाल, पन्नालाल नवलखा, अजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, घनश्यम शर्मा, मोहनलाल सैनी, शुभम जोशी, मधुसूदन शर्मा, ब्रजेश शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *