तेज रफ्तार से दो की जान जोखिम में

Firoz Usmani
1 Min Read

Jahazpur News (आज़ाद नेब) – तेज रफ्तार (High speed)और ट्रैफिक नियम (Traffic rules) न अपनाने के कारण आज दो घटनाएं घटित हुई इन घटनाओं में ट्रैक्टर चालक सहित राहगीर भी घायल हुआ। दीवान खेमराज ने बताया कि यह घटना क्षेत्र के गोगा का खेड़ा (Goga ka kheda) गांव के पास की है।

 

जानकारी के मुताबिक बस से उतर रहे युवक को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे बालक दास रेगर निवासी तीखी का झोपड़ा घायल हो गया। घटना में ट्रैक्टर चालक बालचंद मीणा निवासी नवलपुरा ट्रैक्टर सहित खाई में जा गिरा जिससे वह गंभीर घायल हो गया। वही मौके से गुजर रहे टोला सरपंच शिवराज मीणा मौके पर घायलों को देख अपने वाहन में लेकर जहाजपुर चिकित्सालय में पहुंचे जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। ट्रैक्टर चालक के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उसे भीलवाड़ा के लिए रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।