जयपुर । राजधानी में देश की नई सरकार का गठन हो रहा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था इसी दौरान जम्मू कश्मीर के आबादी वाले इलाके में श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया इससे 10 यात्रियों के मौके पर ही मौत हो गई है तथा कई घायल हो गए हैं खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।
बताया जाता है कि एक यात्री बस श्रद्धालुओं को लेकर कटरा से शिवखोड़ी मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी शिवखोड़ी में माता वैष्णो देवी का बेस्ट कैंप है वहां दर्शन के लिए जा रहे थे तभी जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के कांड क्षेत्र में आतंकवादियों ने बस पर ओपन फायरिंग शुरू कर दी जिससे गोली लगने से ड्राइवर घायल हो गया और बस अनियंत्रित होकर खाई में जागीर जिससे 10 यात्रियों की मौतें परी मौत हो गई बताया जाता है की खाई में गिरने से और आतंकवादियों की गोली से यात्रियों की मौत हुई है तथा गोली लगने से कई यात्री घायल हो गए हैं खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी .