सवाई भोज मंदिर महंत श्री 1008 सुरेश दास महाराज का 29 वा जन्मदिन भक्त गणों द्वारा धूमधाम से मनाया

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

आसींद / निसार अहमद शेख। आज सवाई भोज मंदिर में महंत श्री 1008 सुरेश दास महाराज के जन्मदिन के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे सभी ने महाराज को जन्मदिन की बधाइयां दी सभी भक्तों ने महाराज की लंबी उम्र की कामना करते हुए देवनारायण भगवान के मंदिर में माथा टेका एवं इस उपलक्ष पर भक्तों द्वारा केक काटकर महाराज का मुंह मीठा कराया एवं लंबी उम्र की दुआ करते हुए।

गायों को लापसी खिलाकर गौ सेवा करने का संकल्प लिया गाय के छोटे बछड़े को गुड़ खिलाया और गौ माता की सभी भक्तों को सेवा करने का संकल्प दिलाया श्री सवाई भोज महंत 1008 सुरेश दास जी महाराज का जन्म दिवस सवाई भोज मंदिर पर अनोखे अंदाज में मनाया गया आज उनका 29 वा जन्मदिवस मनाया गया ।

मौके पर नगर पालिका चेयरमैन देवीलाल साहू, शांति लाल गुर्जर भीलवाड़ा ,गुर्जर महासभा जिला अध्यक्ष हिंदू राम गुर्जर ,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ,कालू गुर्जर ,चेतन गुर्जर, फौज मल गुर्जर, दिनेश गुर्जर, महावीर गुर्जर ,बक्शु राम राइका, सूरज सराधना ,भ्रम गुर्जर ,नेहरू वैष्णव ,मांगीलाल ,अमर चंद गुर्जर ,मोनू गुर्जर ,पूरण गुर्जर, रोशन गुर्जर ,आदि मौजूद थे l

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.