करंट ने ली बालक की जान, घर मे मचा है कोहरम

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

Tonk news : देवली (Deoli)उपखण्ड के आंवा गाँव मे मंगलवार रात टूटे बिजली के तार (Broken electrical wire) ने एक घर का चिराग बुझा दिया । 12 वर्षीय बालक (child)आंनद पुत्र लक्ष्मण सिंह की  की मौत (Died) हो गई ।

मृतक के चाचा सुरेन्द्र सिंह ने बताया की रात को हाई टेंशन लाइट(High Tenshaion) का तार टूट कर मकान पर  गिर गया जिस से आस पास के सभी मकानों में करंट (current) दौड़ गया ।

आनन्द जैसे ही रात को पंखा बन्ध करने के लिए उठा तो हाई टेंसन के करंट की चपेट में आ गया जिसके कारण वो बुरी तरह झुलस गया। बालक के माता पिता उसे  दूनी  अस्पताल लेकर आए  जहा से उसे टोंक सआदत अस्पताल रेफर कर दिया गया  वहां  चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

पिता लक्ष्मण सिंह व ग्रामीणों  ने बताया कि मोहल्ले में हाइटेंशन लाइट के तार बहुत ढीले लगे हुए । जिससे बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता था । और आज बड़ा हादसा हो ही गया । पहले भी विधुत विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराने के बावजूद तारो को सही नही किया गया ।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग से की मुवावजे की मांग।

माता उर्मिला कंवर व दादी जतन कंवर व परिवार के सभी सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।

ग्रामीनो ने विधुत विभाग की लापरवाही  मानते हुए कर्मचारियों के प्रति रोष प्रकट किया व मृतक के परिवार को सरकारी अनुदान दिलाने की मांग की है।

साल दर साल बढ़े विद्युत करंट के हादसे।

जिले में साल दर साल लगातार विद्युत करंट के हादसे बढ़ते जा रहे हैं। मालपुरा में सांस गांव में बारातियों से भरी बस पर करंट दौड़ने का मामला हो या गांव_ढाणियों में आए दिन घरों में करंट से मौतों का मामला,विद्युत विभाग के कार्मिकों की लापरवाही से इनमें लगातार बढोत्तरी ही हो रही है। आज एक बार फिर से टोंक जिले  में दूनी तहसील के आंवा कस्बे में जयपुर विद्युत वितरण निगम की अनदेखी एक परिवार में कहर बनकर आई और किशोर को मौत के मुंह मे ले गई ।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *