भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में आज होने वाली जलापूर्ति अर्थात आज पानी की सप्लाई नहीं होगी ।जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग परियोजना खंड फर्स्ट भीलवाड़ा के अधिशाषी अभियंता रजनीश बैरवा और जेईएन धीरज मीना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चंबल परियोजना के अंतर्गत भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिलों में पानी की सप्लाई की जाती है ।
लेकिन भुर्जरकला 132 केवी जीएसएस बिजोलिया में विद्युत फॉल्ट आ जाने के कारण विद्युत आपूर्ति वापस बहस हुई लेकिन तब तक भुर्जरकला पंप हाउस आरोली बWTP जल आपूर्ति बाधित है इस कारण भीलवाड़ा शहर में 18 जून मंगलवार को होने वाली पानी की सप्लाई नहीं होगी उसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है।