बंद घर से हज़ारों की चोरी गाँव गए परिवार के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

Jaipur News : अपने गाँव जाना एक परिवार (stolen family’s)को भारी पड़ा। करधनी थाना इलाके में एक परिवार को घर (house) सूना छोड़ कर  बाहर जाना काफी  मंहगा पड़ गया। चोर ने पीछे से सुने मकान की रैकी की और मकान में घुसे कर  हजारों रुपए (thousands)की  नकदी व जेवरात सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ (theft) कर फरार हो गए।

दो दिन  बाद मकान मालिक घर लौटा  तो वारदात की जानकारी मिली। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर अज्ञात नकबजनों के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर अज्ञात नकबजनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच -पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार हनुमान वाटिका गोकुलपुरा के रहने वाले पूरण सिंह ने पुलिस (Police) को बताया कि वह अपने परिवार सहित दो दिन पहले अपने गांव गए हुए थे।  इस दौरान पीछे से चोरों ने सूने मकान की रैकी और मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे।

बदमाशों ने आलमारी का ताला तोड़कर उनमें रखे हजारों रुपए की सोने- चांदी के जेवरात सहित पांच से छह हजार रुपए की नकदी  सहित अन्य सामानों पर हाथ साथ कर ले गए। वारदात का पता मंगलवार सुबह घर लौटने के पर चला। पुलिस ने मामला  दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *