भरतपुर । भरतपुर जिले के नगर कस्बे में एक नाबालिक बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नामजद आरोपी सचिन प्रजापति पुत्र मामराज निवासी लड्डू खास की बगीची नई बस्ती थाना कोतवाली जिला अलवर समेत दो अन्य कपिल उर्फ भोला पुत्र भगवान स्वरूप निवासी कस्बा नगर एवं रवि जाटव पुत्र फूल सिंह निवासी तरौंडर थाना नगर को गिरफ्तार किया है।
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार को अलवर निवासी एक नाबालिग बालिका ने सचिन प्रजापति समेत पांच जनों के विरुद्ध कस्बा नगर में सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का एक मामला थाना नगर पर दर्ज कराया था। मामले में आईपीसी की धाराओं, पोक्सो एक्ट एवं sc-st एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
नाबालिग से सामूहिक रेप के मामले की गंभीरता को देख एसपी श्याम सिंह ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग रघुवीर सिंह के मार्गदर्शन एवं सीओ नगर रोहित मीना के नेतृत्व में टीम गठित की।
सीओ रोहित मीना के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी सचिन प्रजापति, कपिल उर्फ भोला एवं रवि जाटव को गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।