घर में घुसकर मारपीट छेड़छाड़ मामले में तीन गिरफ्तार, आरोपितों को जेल भेजा

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। कोतवाली थानान्तर्गत ढाई माह पुराने घर मे घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है।। गिरफ्तार आरोपितो को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी भवँर लाल वैष्णव ने बताया कि टोंक के सर्किट हाउस रोड निवासी सुनीता शर्मा पत्नी राकेश व्यास ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया था कि 19 अप्रेल 2024 को रात्रि करीब सवा 8 बजे वो अपने पति के साथ घर मे खाना खा रही थी। अचानक कृष्णा शर्मा और सोनू शर्मा गाली गलौच करते हुए घर मे घुस गए।

गंदी गंदी गालियां देते हुए पति के साथ मारपीट करने लगे।। में जब बीच बचाव के लिए आई तो मेरी लज्जा भंग करने की नीयत मुझे पटक दिया। आरोपितो ने मुझे पटक कर भी मारपीट की। मामला दर्ज होने के बाद तीन आरोपियों को चिन्हित किया गया।

पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपितों कृष्णा शर्मा पुत्र देवकरण शर्मा, धर्मराज उर्फ सोनू शर्मा पुत्र प्रहलाद, और ताराचंद पुत्र प्रह्लाद निवासी मेहंदवास ग्राम लहन को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।