Tonk news(रोशन शर्मा )।जिले के सदर पुलिस थानान्तर्गत सोमवार की रात को एक युवक ने अपने चचेरे भाई की ही पत्थर से सिर पर वार करके हत्या कर दी।जिला पुलिस अधोक्षक आदर्श सिधु व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के निर्देशन के बाद पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी के सुपरविजन मे सदर थानाधिकारी छोटेलाल ने आरोपी को धरदबोचा।
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने बताया कि सोमवार की रात को बाड़ा जेरे किला गांव में कालू उर्फ उमरदीन पुत्र नूर मोहम्मद ने अपने चचेरे भाई 23वर्षीय इमरान पुत्र अमीर मोहम्मद की सोते वक्त घर मे घुस करके हत्या कर दी।इस मामले में पुलिस ने आरोपी कालू उर्फ उमरदीन को चंदलाई बांध के पास जंगल से गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक इमरान जो ड्राइवरी करता है लॉक डाउन के कारण गांव आया हुआ था ,जो अविवाहित है वह आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध बनाने की चेष्टा से एक तरफा प्रेम याचना करके कई दिनों से छेड़छाड़ करता आ रहा था।जिस मामले की शिकायत उसकी पत्नी ने उमरदीन से की जिसने गुस्से में आकर सोमवार की रात ह्त्या कर दी।