टोंक । टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के नवाचार ’मिशन लक्ष्य साधना’ के तहत निःशुल्क कोचिंग के लिए चयनित 11 राजकीय विद्यालयों के 7 विद्यार्थियों ने आईआईटी-जेईई (मेंस) 2023 परीक्षा में कामयाबी हासिल की है।
मिशन लक्ष्य साधना के नोडल अधिकारी और टोडारायसिंह स्थित स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल (एसवीजीएमएस) के प्रधानाचार्य निपुण सक्सेना ने बताया कि मिशन लक्ष्य साधना के तहत जिले के 11 चयनित विद्यालयों में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को आईआईटी-जेईई और नीट की निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है।
जिसके अब अच्छे नतीजे सामने आने लगे हैं। मिशन लक्ष्य साधना के तहत कोचिंग लेने वाले 7 विद्यार्थी आईआईटी-जेईई (में) चयनित होकर आईआईटी एडवांस के लिए क्वालिफाई हुए हैं।
इन विद्यार्थियों में एसवीजीएमएस, निवाई की छात्रा अक्षरा जैन ने परीक्षा में 99.21 एनटीए स्कोर के साथ 1,253वीं ऑल इंडिया रैंक (जनरल ईडब्ल्यूएस) हासिल कर टोंक जिले का नाम रोशन किया है।
अन्य चयनित विद्यार्थियों में सुमित वर्मा, राजीव लालावत, आशीष कुमावत, अक्षय कुमार मीणा, राहुल मीणा और ललित कुमार मीणा शामिल हैं।
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने अपने सफल नवाचार पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए चयनित विद्यार्थियों को कामयाबी के लिए बधाई दी। उन्होंने मिशन लक्ष्य साधना के तहत अगले वर्ष परिणाम बेहतर होने की उम्मीद जताई।