टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को लेकर अधिकारियों की बैठक ली, दिया ये निर्देश, नहीं तो होगी…

Sameer Ur Rehman
4 Min Read
टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा

टोंक । टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बोला आमजन को बिजली एवं पेयजल को लेकर असुविधा नहीं हो, इसे लेकर विद्युत एवं जलदाय विभाग लोगों की परेशानी को दूर करने में त्वरित कार्यवाही कर रहा है। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पेयजल एवं विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता से करें।

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता युवराज आसीवाल ने बताया कि जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत संबंधी समस्याओं का निदान करने के लिए एफआरटी टीम तुरंत मौका स्थल पर पहुंचकर लोगांे को राहत प्रदान कर रही है। उपखंड उनियारा में रात्रि के समय मौसम खराब होने के कारण विद्युत आूर्पित बंद होने की सूचना पर लाइन में आए फॉल्ट को तत्काल सही कर बिजली सप्लाई बहाल की गई।

टोंक शहर के बग्गी खाना 132 केवी जीएसएस की भूमिगत 33 केवी केबल में रात्रि में फॉल्ट होने के कारण क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर विभागीय कार्मिकों द्वारा गर्मी से परेशान हो रहे लोगों की पीड़ा को देखते हुए तत्काल 33 केवी फीडर बहीर से सप्लाई लेकर बिजली चालू की गई। इसके बाद बग्गी खाना 132 केवी जीएसएस की भूमिगत 33 केवी खराब केबल की मरम्मत कर इसे सही किया गया।

पेयजल समस्याओं को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी निरंतर फिल्ड मंे मॉनिटरिंग कर रहे है। किसी भी माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उसका समाधान किया जाता है। जलदाय विभाग परियोजना खंड टांेक के अधिशाषी अधिकारी प्रकाश चंद मीना ने बताया कि बीसलपुर टोंक-उनियारा-देवली परियोजना के तहत ग्राम खेड़ली के पास पाइप लाइन लिकेज के कारण पानी सप्लाई बाधित होने की सूचना पर कार्यवाही कर लिकेज लाइन को सही कर पेयजल व्यवस्था में सुधार किया गया है।

इसी प्रकार ग्राम बंथली में सड़क एवं नाला निर्माण के दौरान कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हुई पाइप लाइनों को समय रहते ठीक कर लिकेज को सही करवाकर क्षेत्र में जल्दी ही पेयजल सप्लाई बेहतर की जाएगी। जिले में अवैध नल कनेक्शनों पर भी कार्यवाही की जा रही है। पीपलू के ग्राम डारडा तुर्की में अवैध कनेक्शनों को हटाकर पेयजल सप्लाई दुरूस्त की गई।

आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि टोंक शहर के काफला बाजार, कचहरी दरवाजा, फुरकानिया मदरसा, पांच बत्ती चौराहा, फुल बाग, सरवराबाद, बंधा जानबाज समेत अन्य जगहों पर पानी की सप्लाई सामान्य रूप से की जा रही है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि काफला बाजार, फुरकानिया मदरसा चतरा खटीक का नाला एवं राम रहीम स्कूल के पास पानी के प्रेशर की समस्या है, जिसके समाधान के लिए इन क्षेत्रों का डीएमए से जोड़ने का कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 सरवराबाद में वॉल्व लगाने का कार्य किया जा रहा है।

साथ ही, फूल बाग क्षेत्र को मैन लाइन से जोड़ दिया गया है। सप्लाई जांच करने के दौरान सभी क्षेत्रा में पानी निरंतर पहुंच रहा है। टोंक शहर के छुट्टन चौराहे के आसपास पेयजल समस्या को लेकर शिकायत पर आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि तीन-चार दिन से पेयजल टंकी में पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होने से क्षेत्र मंे सप्लाई बाधित हो रही थी। बुधवार को पेयजल सप्लाई नियमित रूप से शुरू हो जाएगी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/