टोंक जिला प्रमुख ने दी 54 तृतीय श्रेणी अध्यापको को दी नियुक्ति व 25 कनिष्ठ व वरिष्ठ सहायकों को किया पदोन्नत

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक । जिला स्थापना समिति जिला परिषद की बैठक जिला प्रमुख सरोज बसंल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती -2022 अन्तर्गत लेवल प्रथम में 04 अभ्यार्थियों एवं लेवल द्वितीय विषय में 21 विषय – उर्दू-4, हिन्दी-4, विज्ञान-गणित-2, सामाजिक अध्ययन-11 अभ्यार्थी के प्रकरणों के नियुक्ति हेतु जिला स्थापना समिति में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किये गये। जिला स्थापना समिति में जिला परिषद एवं पंचायत समिति में कार्यरत 25 कनिष्ठ सहायकों के वरिष्ठ सहायक के पद पदोन्नित का अनुमोदन किया गया।

इससे पूर्व में 12 जून को भी जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अध्यापक भर्ती -2022 अन्तर्गत लेवल प्रथम के 28 एवं लेवल द्वितीय विषय विज्ञान गणित के 01 अभ्यर्थी का नियुक्ति हेतु अनुमोदन किया गया।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, अति. जिला कलेक्टर सुरेश चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मीना लसाडिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामकिशोर मीना एवं पंकज गुप्ता आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/