Tonk News । जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत गुराई के जेल रोल रोड़ आमली बालाजी के समीप जहरीले दाना खाने से राष्ट्रीय पक्षी 7 मोरनियों की मौत हो गई और 3 घायल हो गई, जिस पर ग्रामीणों को सूचना लगते ही उनकी सुरक्षा शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गुराई के जेल रोड़ पर स्थित आमली बालाजी के समीप किसी ने बाड़े में समीप जहरीला दाना डाल दिया, जिससे 7 मोरनियां अलग अलग स्थानों पर मर पड़ी है और 3 घायलावस्था में पड़ी है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। वही मीडिया के माध्यम से जिला वन अधिकारी को तुरंत अवगत कराया है, जिस पर डीएफओ ने अवगत कराया है कि मुझे पहले सूचना मिल गई है और वहां पर वन्य कर्मियों को भेजने के निर्देश दिए। जिस पर क्षेत्रीय वन कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचा और मृतक मोरनियां को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरु की और घायल मोरनियां का इलाज शुरु करवाया।