बनेठा थाना पुलिस द्वारा शान्ति भंग 8 को किया गिरफ्तार विशेष अभियान में पुलिस कार्यवाही

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Tonk News। चौरू/ उनियारा व्रत के बनेठा थाना पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में गस्त के दौरान थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों से आधा दर्जन से अधिक लोगों को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है ।

बनेठा थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि एनडीपीएस मे चालानशुदा व अन्य निरोधात्मक कार्यावही मे अपराधियो की थरपकड की कार्यवाही मे दौरान लोकेश पुत्र हनुमान माली निवासी बनेठा, सुमित पुत्र मदन जाट निवासी सग्रामपुरा, संजय पुत्र कानाराम कीर कीरो की झोपडिया,

लल्लुराम पुत्र श्योजीराम कीर, विष्णु पुत्र भंवर लाल मीणा बनेठा,. मुरारी पुत्र हरनारायण कीर निवासी कीरो की झोपड़िया, बनवारी पुत्र राजाराम जाति कीर निवासी कीरो की झोपडिया, कालु पुत्र देवलाल जाति गुर्जर निवासी बनेठा थाना बनेठा जिला टोंक को धारा शांति भंग में गिरफ्तार किया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.