टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक की कोतवाली थाना पुलिस व एफएसटी की सयुंक्त टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध नितेश नामक युवक पर कार्रवाई करते हुए तलाशी पर 3 लाख 10 हज़ार 710 रुपए मिले, संतोषपूर्वक जवाब नही देने पर युवक से रुपये जब्त कर लिए गए है।

जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टोंक एसपी संजीव नैन के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी सरिता सिंह व डिप्टी राजेश विद्यार्थी के सुपर विज़न में टीम गठित की गई है।। पुलिस की कई टीमें गश्त और निगरानी कर रही है। इसी के तहत कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाषमूर्ति से मोहल्ला शोरगरान तरफ वाली गली में एक लड़का गले मे बेग लगा कर संदिग्ध रूप से खड़ा दिखाई दिया।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नितेश पुत्र मोहनलाल निवासी तेलियों की गली बताया,बेग की तलाशी लेने पर उसमें 3 लाख 10 हज़ार 710 रुपये मिले। रुपयों का प्रमाण मांगने पर युवक बैंक पर्ची और ना ही किसी तरह का बिल उसके पास मिला। रुपए कहाँ से आए उसके बारे में कोई संतोषपूर्ण जवाब नही दे सका।

इस पर इलाके जी एफएसटी को सूचित किया। सूचना पर एफएसटी टीम प्रभारी श्रषपाल गुर्जर मय टीम के पहुँचे, और राशि को जब्त कर लिया।। पुलिस जांच कर रही है कि ये राशि कहाँ और किसके लिए ले जाई जा रही थी।