टोंक। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक व छात्रसंघ अध्यक्ष धारासिंह गुर्जर के नेतृत्व में पीजी कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन कर छात्रसंघ चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए प्रदर्शन कर महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा घोषित छात्रसंघ चुनाव के निर्णय का स्वागत करती हैं, लेकिन वर्तमान में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाऐं चल रही हैं व स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया भी चल रही हैं, जो अगस्त के द्वितीय सप्ताह तक चलेगी। स्नातकोत्तर प्रिवियस में प्रवेश प्रर्किया प्रारम्भ नही है।
ऐसे अधिकांश विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया से वंचित रह रहे हैं। वह विद्यार्थी अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं तथा छात्र नेताओं को छात्र/छात्राओं से मिलने का समय नहीं मिल पाया हैं। विद्यार्थियों का मत का अधिकार नहीं छिन सकते, लोकतंत्र की हत्या करना है।
इस अवसर पर जिला संयोजक विनोद खींची, इकाई अध्यक्ष दिनेश देवन्दा, छात्र नेता अजय डोई, नगर सोशल मिडिया प्रभारी, रमेश बैरवा, पुनित महावर, विशाल, राकेश बैरवा, अरूण पारिक, जयन्त कर्नावत, रामवतार मिना, सुनिल बैरवा, छात्र नेता अभिषेक चौधरी, छात्र नेता हेमन्त चौधरी एवं लोकेश गुणावत आदि उपस्थित रहे।