चौरू/अलीगढ़। अलीगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में दो माह से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अलीगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि सहीदाबाद निवासी रामनरेश मीणा ने मुकदमा दर्ज कराया था कि आसाराम पुत्र रामेश्वर मीणा निवासी सहिदाबाद ने जानलेवा हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया था।
आरोपी घटना के बाद से ही 2 माह से फरार चल रहा था जिसे एएसआई रामलाल एवं कांस्टेबल तुलसीराम चौधरी ने गिरफ्तार किया है।
हत्या के प्रकरण में आईपीसी की धारा 341, 323, 307, 504 प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। धान के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।