जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का श्री दिगंबर जैन नसिया अमीरगंज टोंक में शनिवार को प्रातःकाल आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
समाज के प्रवक्ता पवन कंटान ओर कमल सर्राफ ने बताया की आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव पर प्रातकाल की बेला में जैन नसिया से शोभा यात्रा निकाली गई जो मुख्य बाजार बड़ाकुआं, काफला बाजार, पांचबत्ती सुभाषबाजार, घंटाघर होते हुए वापस जैन नसिया पहुंची जहां पर समाज के द्वारा मिठाई वितरण की गई.

इस भव्य शोभायात्रा में बैंड बाजों की मधुर ध्वनि पर भक्ति नृत्य करते हुए और “आदिनाथ भगवान के जयकारे” लगाते हुए श्रद्धालु रथ को खींच रहे थे इससे पूर्व जैन नसिया मेे श्रद्धालुओं के द्वारा पंचामृत अभिषेक (दूध, केसर, घी, सर्व औषधी ) किए गए उसके बाद में शांतिधारा एवं अभिषेक की क्रियाएं क्रियान्वित की गई तत्पश्चात आदिनाथ भगवान कि बड़े भक्ति भाव से पूजाअर्चना की गई.

दोपहर में आदिनाथ महामंडल विधान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इंद्र और इंद्राणी ने बड़े भक्ति भाव से अर्घे समर्पित किए गए.इस मौके पर समाज के अध्यक्ष पदमचंद आंडारा, मंत्री धर्मेंद्र पासरोटियां, कोषाध्यक्ष सुरेश मलारना, कमल आंडारा, श्यामलाल जैन,नेमीचंद बनेठा, नंदलाल संघी, ओम ककोड, धर्म दाखिया,राजेश सर्राफ,मुकेश बरवास आदि समाज के लोग उपस्थित थे.