Video:अक़बर खान ने किसानों की आवाज बन उनके हक़ के लिए किया प्रदर्शन

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

 

टोंक

जिला मुख्यालय पर आज बुधवार को अकबर खान ,अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति,व राष्ट्रीय संयोजक,अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण के नेतृत्व में ग्राम चमनपुरा इलाहीपुरा के समस्त सैकड़ों ग्रामवासियों नें गांधी पार्क से घंटा घर होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अकबर खान ने विरोध प्रदर्शन किया ।

अकबर खान ने जिला कलेक्टर को अवगत कराते हुए कहा है कि 1947 से खेती करते आ रहे हैं किसानों की जमीन को टोंक तहसीलदार व बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर द्वारा नीलामी की गई जमीन को इन किसानों ने अपने पक्ष में जमीन छुड़वा कर तहसीलदार द्वारा इन किसानों को कब्जा काश्त की रसीद दी गई थी  ।

 

लेकिन कुछ समय बाद टोंक तहसीलदार व बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा रचे गये षड्यंत्र के तहत नीलामी में छुड़ाई गई जमीन को दुबारा गुपचुप तरीके से इन किसानों की खेतों के खसरा नंबरों की जमीन को तहसील टोंक व बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिनांक 19 मार्च 2017 को किसी अन्य के नाम फर्जी रजिस्ट्री करवा दी गई और पटवारी द्वारा नामांकन खोल दिया गया। जो कानूनी अपराध है ।

 

इस मामले को लेकर अकबर खान नें ग्राम चमनपुरा इलाहीपुरा के इन किसान परिवारों की जमीन की कार्यवाही को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर टोंक जिला कलेक्टर आर सी ढेनवाल से मिले और अकबर खान ने कहा की कलेक्टर साहब यह सब बरसों काश्त कर रहें इन किसानों को न्याय देने के लिए की गई फर्जी रजिस्ट्री को निरस्त करने के आदेश प्रदान करते हुए तहसीलदार को इन खसरे नंबरों की रजिस्ट्री की कार्रवाई करते हुए न्याय देने के आदेश प्रदान करें एंव इस प्रकरण में लिप्त दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये और किसानों को राहत पहुंचाई जाए ।

 

जिस पर कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए एस डी एम को इस प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए । एक सप्ताह के अंदर अंदर जांच कमेठी की रिपोर्ट मांगी मौजूद राजस्थान अम्बेडकर महासभा जिला अध्यक्ष अशोक बैरवा, रामदयाल गुणावत, रतनलाल, हरिराम, सुरेश कालू, कयामउद्दीन रंगरेज, रहमतुल्लाह बैग, अशोक विशनोई, रामदेव, रमेश, ओम प्रकाश, नारायण,जगन्नाथ, महेंद्र, राजू लाल , सोजी मेघराज, सुखदेव, मुकेश,अर्जुन कैलाशी, बादाम, निर्मला, रेनू, ममता, गुड्डी, आदि पीड़ित मौजूद थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *