अलीगढ़ / उनियारा , (शिवराज मीना) । अखिल नागरचाल धाकड अधिकारी-कर्मचारी परिषद 108 गांव की बैठक माण्डकला स्थित श्री धरणीधर महाराज मन्दिर के स्थान पर रविवार 10 जून को प्रात: 10 बजे से आयोजित की जावेगी। अखिल नागरचाल धाकड़ समाज अधिकारी-कर्मचारी परिषद 108 गाँव के अध्यक्ष गिर्राज नागर ने बताया कि बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये नई कार्यकारिणी का गठन कर व अन्य सामाजिक बिन्दुओ पर चर्चा की जावेगी।