उनियारा। सुरेन्द्र शर्मा/अशोक कुमार सैनी। अलीगढ़ पुलिस ने मारपीट के प्रकरण में दो पुरुष व दो महिला वारंटियों को किया गिरफ्तार,अलीगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा ने जानकारी में
बताया कि मय जीप सरकारी के चालक द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के दौरान ग्राम पंचाला से न्यायालय एसीजेएम उनियारा से जारी गिरफ्तारी
वारण्ट सरकार बनाम संजय वगैरा कोर्ट केस नम्बर 329/ 2015 की पालना मे वारण्टी 1. देशराज पुत्र रामफूल बैरवा उम्र 28 साल निवासी पचाला थाना अलीगढ जिला टोंक संजय कुमार पुत्र रामफूल बैरवा उम्र 35 साल निवासी पचाला थाना अलीगढ जिला
टोंक प्रेम देवी पत्नि रामफूल बैरवा उम्र 58 साल निवासी पचाला थाना अलीगढ जिला टोंक द्रोपती पत्नि बद्रीलाल बैरवा उम्र 45 साल निवासी पचाला थाना अलीगढ जिला टोंक को जरीय गिरफ्तार किया गया हैं। जिनको न्यायालय पेश किया जावेगा ।