लाम्बाहरीसिंह। लाम्बाहरिसिह में बाबा भीमराव अम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के अतिथि
विधायक कन्हैयालाल चौधरी, गोपाल पचेरवाल अध्यक्ष राज्य सफाई आयोग राजस्थान एवं पूर्व सांसद टोंक, दीपक संगत राज्य सफाई आयोग सदस्य, सरोज चौधरी प्रधान प. स. मालपुरा, जिला परिषद सदस्य रूपचन्द आकोदिया, लाम्बाहरीसिंह अध्यक्ष बन्नालाल धोबी, पचेवर अध्यक्ष बालाबक्ष जी चौधरी, मालपुरा शहर अध्यक्ष दिनेश विजयवर्गीय, मोनू गौत्तम, भाजपा उपाध्यक्ष लाम्बा राजेन्द्र जी शर्मा, रमेश वैष्णव, पाबूदान गोपाल झालानी, भाजपा आई टी सेल विधानसभा प्रभारी राजनारायण पारीक, पूर्व सरपंच रोडु चौधरी, भाजपा आई टी सेल लांबा संयोजक सरपट सोनी, पोलु भील, महावीर बड़गुर्जर, आसिफ नकवी, रामप्रसाद जी वर्मा जिला उपाध्यक्ष एस सी मोर्चा, चेतन वाल्मीकी, नोरत रैगर, रामसहाय वर्मा, शशि गोयर, राजेश कसौटियां, सहित सभी की मौजूदगी में बाबा भीमराव की प्रतिमा का अनावरण अतिथियों के कर कमलों से किया गया।
बाबा साहेब की प्रतिमा बी. एल. चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट टोड़ारायसिंह के सौजन्य से लगवाई गयी थी। जिसका सभी ग्रामवासियों ने आभार जताया।
लाम्बाहरीसिंह में बाबा भीमराव अम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा अनावरण हुआ

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment