टोंक। सदर थानान्तर्गत पीली तलाई के पास हाईवे स्थित श्री कृष्णा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर बीती रात अज्ञात हमलावर ने चाकू दिखाकर सैल्स मेन से नगदी लूटने का प्रयास किया, लेकिन सैल्स मेंन द्वारा उसका डट कर मुकाबला कियेजाने के बाद वह वहा से भाग छूटा।
जानकारी के अनुसार बीती रात 9 बजे के लगभग एन एच 52 पीली तलाई पर स्थित पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से पंप के सेल्समेन प्रकाश चौधरी पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। एकाएक हुए इस हमले का प्रकाश चौधरी ने डटकर मुकाबला किया, तथा उसने हमलावर के तीन बार किये कातिलाना वार को कुर्सी से रोका और उसे भागने पर विवश कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर पंप के प्रबंधक पुलकित सिंहल और साहिल पंप पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सदर पुलिस ने मोके पर पहुचकर सीसीटीवी कैमरों से हमलावर की शिनाख्त करने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।