चौरु/उनियारा। अशोक कुमार सैनी। अलीगढ़ थाना क्षेत्र में नित्यानंद महाराज आश्रम लसाडिया में रात्री के समय हुई चोरी की घटना का अलीगढ थानाधिकारी सुरेश चौधरी मय टीम ने किया खुलासा,चोरी की घटना का खुलासा होते ही लसाडिया गांव के ग्रामीणों में छाई खुशी की लहर,गांव के लोग”पुलिस प्रशासन जिंदाबाद” के नारें लगाते हुए पहुंचे अलीगढ थाना,वहां पर पहुंचकर थानाधिकारी सुरेश चौधरी मय टीम का चोरी खुलासा करने पर जताया आभार,वही थानाधिकारी सुरेश चौधरी मय टीम का माला पहनाकर तथा पुष्प वर्षा कर किया जमकर आदर सत्कार!