टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक ज़िलें की निवाई थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है,अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, उसके पास से एक देशी पिस्तौल समेत ज़िन्दा कारतूस बरामद किया है।
निवाई थाना प्रभारी हरिराम वर्मा ने बताया कि टोंक एसपी संजीव नैन के निर्देशों पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है,,इसके तहत सरिता सिंह अति० पुलिस अधीक्षक टोंक व मृत्युन्जय मिश्रा, वृत्ताधिकारी वृत्त निवाई के पर्यवेक्षण मे हरिराम वर्मा पु०नि०, थानाधिकारी थाना निवाई के नेतृत्व मे कार्रवाई की गई है।
मुखबीर की सूचना पर नाकाबंदी
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति निवाई की तरफ आ रहा है,,इसके पास अवैध हथियार है,,सूचना पर उपनिरीक्षक घासीलाल मय जाब्ते के मौके पर पहुँचे और श्यामा प्रसाद मुखर्जी तिराहे पर नाकाबंदी लगा दी,,नाकाबंदी के दौरान हरिशंकर पुत्र देवाराम निवासी बड़ली पुलिस थाना चाकसू ज़िला जयपुर को गिरफ्तार किया है।
देशी पिस्तौल समेत कारतूस बरामद
तलाशी पर आरोपित के पास से देशी पिस्तौल समेत एक ज़िन्दा कारतूस बरामद किया है,,साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त की है,,आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है,,पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है।