टोंक से बड़ी खबर, पुलिस कांस्टेबल पर फायरिंग, जयपुर रेफर

बरौली थाना क्षेत्र के जेवड़िया गांव में गुरुवार दोपहर आम सेट पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने फायरिंग कर दी।

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। बरोनी थाना क्षेत्र के जेबाडिय़ा गांव में आम्र्सएक्ट पर कार्रवाई करने गई बरोनी थाना पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। इसमें बरोनी थाने का कांस्टेबल सत्येन्द्र चौधरी घायल हो गया। मौके से आरोपी फरार हो गया।

साथी पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी और घायल को टोंक के सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गम्भीर होने पर कांस्टेबल सत्येन्द्र को चिकित्सकों ने जयुपर रेफर कर दिया।

इससे पहले सआदत अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद समेत अन्य पहुंचे।

अस्पताल में भी भारी भीड़ जमा हो गई। एएसपी आदर्श चौधरी के मुताबिक बरोनी थाने की पुलिस टीम दोपहर पौने दो बजे जेबाडिय़ा गांव में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करने गई थी। जहां आरोपी ने टोपीदार बंदूक से हमला कर दिया। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/