टोंक । अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा टोंक शहर में पहली बार पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। अज़ीम प्रेमी फाउण्डेशन के शिवादीप भट्ट ने बताया कि यह मेला 22 से 25 फरवरी तक आयोजित किया गया।
मेले का समापन रविवार को किया जायेगा। अज़ीम प्रेमी फाउण्डेशन के देवेन्द्र जोशी ने बताया कि मेले में विभिन्न गतिविधियाँ जैसे कठपुतली नाटक, गणित की मजेदार पहेलियाँ, गेम्स, विज्ञान का चमत्कार, स्टोरी पार्क, पत्र लेखन, कई तरह की लेखन गतिविधियां, औरिगमी, म्यूजिक एवं नाटक मंचन का सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं टोंक के लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। पढऩे लिखने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन टोंक द्वारा इस भव्य आयोजन किया।
शिक्षकों की बेहतर कक्षा-कक्षीय प्रक्रियाओं को शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिले के सभी ब्लॉक से आए शिक्षकों ने इन प्रक्रियाओं को सुनकर सराहा। इस पुस्तक मेले में बच्चों एवं बड़ों ने बाल साहित्य एवं अलग-अलग शैली की पुस्तकें खरीदी। साहित्य एवं पढऩे लिखने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शिक्षक संवाद एवं साहित्यकार चर्चा की जाएगी।
शिक्षक संवाद में शिक्षिका प्रियंका एवं शिक्षक परवेज़ इकबाल अपने शिक्षण अनुभवों को साझा करेगें। साथ ही साहित्यकार प्रेमलता सोनी, पारुल, कहानी वाचन एवं कहानी सुनाने के हुनर पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। रविवार को शिक्षिका अनीता जांगिड़ एवं प्रिया कुलदीप को रीडर ऑफ द इयर से नवाज़ा जाएगा।