चोरी की मोटरसाईकिल को खरीदने वाला गिरफ्तार

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। पुलिस थाना कोतवाली क्षैत्र में चोरी की मोटरसाईकिल खरीदने वाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक टोंक सरिता सिंह, वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल के नेतृत्व में हैड कांनि. कजोड़, खुशीराम, कांनि. ओमप्रकाश, कमलेश, महिला कांनि. श्रीमति राजबाला, श्रीमति राजन्ती द्वारा मोटर साईकिल चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के 13 मार्च को चोरी की मोटरसाईकिल खरीदने वाले

आरोपी जोहेब उर्फ भुरा उर्फ बन्दर पुत्र रशीद (20) साल निवासी गेन्दी की चौकी कसाईयों का मौहल्ला कालीपलटन टोंक हाल सड़वा मोड़ जयपुर थाना गलता गेट जयपुर एवं अब्दुल कादिर उर्फ मोहित पुत्र मो. सलीम अन्सारी (24) साल निवासी दीवानजी का कुआ कालीपलटन टोंक हाल किरायेदार हाउसिंग बोर्ड सेक्टर नं. 3 थाना पुरानी टोंक को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की है।

कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि 12 मार्च पीडि़त राकेश कुमार पुत्र मोतीलाल कोली निवासी कुम्हारों की चौकी नोशे मियाँ का पुल टोंक ने उपस्थित होकर थाने में दर्ज कराया कि 2 फरवरी को रात्रि 8 बजे अपनी मोटरसाईकल को लेकर धन्ना तलाई खाना खाने गया था।

मोटरसाईकिल को खड़ी कर खाना खाने चला गया, आधे घण्टे बाद वापस आया तो मोटरसाईकिल नही मिली, इत्यादी पर प्रकरण आईपीसी में दर्ज कर जाँच हैड कांनि. कजोड़मल के जिम्मे की गई ।

तरीका वारदात-उक्त आरोपी मोटरसाईकिल दूर खड़ी करके पैदल भीड़-भाड़ वाले इलाके में आकर रैकी करते थे एवं मोटरसाईकिल का लॉक खुला छोडक़र जाने वाले या लम्बे समय तक वाहन स्वामी के नही आने पर वारदात को अन्जाम देते थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/