पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था करने से आने वाली पीढ़िया पुण्यकार्य करने के लिए प्रेरित होंगी-डॉ. सौम्या झा

जिला कलेक्टर एवं जिला प्रमुख ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक । गर्मी के मौसम में दाने-पानी से व्याकुल पक्षियों की पीड़ा को समझते हुए जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा एवं जिला प्रमुख सरोज बंसल परिंडे बांधने के लिए आगे आए। इसी के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर एवं जिला प्रमुख ने पक्षियों की भूख-प्यास बुझाने को लेकर परिंडे बांधे एवं उनमे पानी डाला और कार्यालय के कार्मिकों को परिंडों की नियमित साफ-सफाई एवं इनमें प्रतिदिन दाना-पानी डालने के निर्देश दिए।

परिंडे बांधने के अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था करना सबसे बड़ा धर्म व पुण्य का काम है। हमारा कर्तव्य है कि हम अपने घरों के आँगन, छत एवं सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए और उनमे प्रतिदिन दाना-पानी रखे। उन्होंने कहा कि हमारे छोटे-छोटे प्रयास ही भावी पीढ़ियों को ऐसे पुण्यकार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे।

जिला कलेक्टर ने कहा कि दाने-पानी से भरे हुए परिंडे, पक्षियों की भूख-प्यास बुझाने में लाभदायक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि बेजुबान पक्षी प्रकृति के दूत हैं, पक्षी हमें हमारे पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हैं। जिला कलेक्टर ने कहा कि पशु-पक्षियों, पौधों और हरियाली का होना ही हमारे होने की शर्त है, जब तक इनका जीवन बचा रहेगा, तब तक ही हमारा भी अस्तित्व होगा।

पशु-पक्षियों को दाना-पानी देने को अपनी आदत में शुमार कर लें अन्यथा मनुष्य के समक्ष भी दाने-पानी का संकट और विकराल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सेवा इसी प्रकार निरंतर चलती रहे इसके लिए कलेक्ट्रेट के सभी कार्मिकों को अपने दायित्व के प्रति सजग रहना होगा।

इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि गर्मी में जल को अमृत के समान माना जाता है. मनुष्य को प्यास लगती है, तो वो कहीं भी अपनी प्यास बुझा लेता है. लेकिन, बेजुबान परिंदो के लिए गर्मी से निजात पाना काफी मुश्किल होता है। उन्हांेने कहा कि इन मूक परिंदों को दाने-पानी की परेशानी नहीं हो इसलिए हम सभी को इस पूनित कार्य मंे आगे आना होगा।

जिला प्रमुख ने कहा कि हम अपने थोड़े से प्रयास से घरों के आस-पास उड़ने वाले चिड़ियों की प्यास बुझाकर उन्हें राहत पहुंचा सकते है। इस अवसर पर एडवोकेट नरेश बंसल, पार्षद बीना जैन छामुनिया, जनसंपर्क कर्मी रिजवान अनीस समेत कलेक्ट्रेट एवं जिला परिषद के विभिन्न कार्मिक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/