Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। एडीबी मोबाइल एंटरटेनमेंट के अंतर्गत म्यूज़िक कंपनी के गानों का अवैध प्रसारण करने पर एसीएन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक सहित 4 केबल संचालकों के खिलाफ कोतवाली थाना में कॉपीराइट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
कॉपीराइट्स का उलंघन करने पर कंपनी के प्रोपराइटर ने कोतवाली थाना में टोंक के 4 केबल कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।कोतवाली थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि एडीबी मोबाइल एंटरटेनमेंट कंपनी के प्रोपराइटर मनोज कुमार ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया कि उसकी एडीबी मोबाइल एंटरटेनमेंट के अंतर्गत आने वाली म्यूज़िक कंपनी के गाने अवैध रूप से एसीएन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक आर्जव सेठी,
शुभम, आर्यन अग्रवाल, शुभम शर्मा व मान सिंह जाट सहित सहयोगी अली अहमद केबल नेटवर्क के फैज़ अहमद, कृष्णा केबल के नईम भाई, लाडला केबल नेटवर्क के मोहम्मद उमर लाडला व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इन पर आरोप है कि ये लोग विभिन्न क्षेत्रों में कॉपीराइट का उलंघन कर अवैध रूप से जगदीश कैसेट व रेवा म्यूजिक बॉक्स के गानों का प्रसारण कर रहे थे। इसके चलते कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा था।
पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद गानों के प्रसारण में काम मे लाई जा रही साम्रगी को जब्त किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।