सीईओ ने किया ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं का निरीक्षण

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

टोंक। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टोंक देषल दान ने पंचायत समिति पीपलू कि ग्राम पंचायत नाथडी में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण आदि के कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

CEO inspected the schemes of Rural Development and Panchayati Raj Department

साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत आवासो तथा महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत लाभ के कार्यों का भौतिक सत्यापन किया।
निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थी गीता पत्नी रामेष्वर के विरूद्ध 3 वर्ष से अधिक अवधि से भी आवस पूर्ण नहीं कराने के कारण सीईओ ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए विकास अधिकारी को निर्देषित किया। जिसकी पालना में विकास अधिकारी ने तत्काल एफआईआर दर्ज कराई।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिक नियोजित, प्रपत्र-6 का वितरण/रिकॉर्ड संधारित नहीं करने के कारण ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध अनुबंध शर्तों के तहत नोटिस जारी करने एवं कार्यभार आदान-प्रदान नहीं कर वित्तीय अनियमितता के लिए पूर्व ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध 16 सीसीए में आरोप पत्र जारी करने के लिए विकास अधिकारी को निर्देष दिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के कार्यों की गुणवत्ता एवं नियम समय पर पूर्ण कराते हुए अधिकाधिक लोगो को लाभ देने के निर्देष दिए। पीएम आवास एवं मनरेगा के कार्यों को तत्काल पूर्ण कराकर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए विकास अधिकारी को निर्देषित किया।निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी सविता राठौड, सहायक अभियंता रामदयाल विजय एवं अन्य ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक उपस्थित रहें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम