टोंक,। राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन ईआरसीपी आभार यात्रा पर है। ईआरसीपी आभार यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रविवार, 25 फरवरी को निवाई आएंगे।
जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग द्वारा सायं 5ः30 बजे निवाई पहंुचकर ईआरसीपी आभार सभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा सायं 6ः30 बजे चाकसू के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिले में मुख्यमंत्री की जल स्वावलंबन ईआरसीपी आभार यात्रा को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक
मुख्यमंत्री के निवाई आगमन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश
टोंक। जिले से होकर गुजरने वाली मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन ईआरसीपी आभार यात्रा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के रविवार को निवाई आगमन को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने शनिवार को पंचायत समिति निवाई के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें यात्रा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पुलिस विभाग को मुख्यमंत्री के आगमन से प्रस्थान तक संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, सार्वजनिक निर्माण को सुगम सड़क मार्ग आवागमन, स्वायत्त शासन विभाग को अग्निशमन व्यवस्थाएं, चिकित्सा विभाग को समस्त चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, विद्युत विभाग को मुख्यमंत्री के आगमन से प्रस्थान तक निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए। बैठक में निवाई-पीपलू विधायक श्री राम सहाय वर्मा, नगर पालिका चेयरमैन दिलीप ईसरानी, एडीएम उम्मेदी लाल मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीसलपुर पुनर्वास हरिताभ आदित्य, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी,
जिला परिवहन अधिकारी संपत राम वर्मा, जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव, जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल बैरवा, विकास अधिकारी रानू इंकिया, महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक सरोज मीणा एवं नगर परिषद आयुक्त ममता नागर समेत विभिन्न जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।