टोंक । टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता ने बुधवार को सर्किट हाऊस में आरयूपीआईडी एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर शहर की सडकों को दुरूस्त कर पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश प्रदान किये।विधायक मेहता ने कहा कि शहर में बनी पेयजल की नई टंकियों को अतिशीघ्र चालू किया जावे ताकि जनता को गर्मी के मौसम में पानी की समस्या का सामना नही करना पड सके। इस पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता राजेश गर्ग ने आश्वत किया कि 15 से 25 जून के मध्य पेयजल टंकियों की टेस्टिंग कर शहर के 70 प्रतिशत हिस्से में चौबीस घण्टे में एक बार पानी मिलने लगेगा। विधायक मेहता ने निर्देश दिए कि जो कालोनियां पाईप लाईन से वंचित है वहां के निवासियों को हैण्डपम्प, बोरिंग अथवा टेंकरों के माध्यम से पीने के पानी की व्यवस्था करवावे।विधायक मेहता ने आरयूपीआईडी के अधिकारियों से कहा कि सीवरेज लाईन की वजह से शहर में जगह-जगह गढ्डे हो रखे है उन्हे जल्द से जल्द भरवाकर सडक निर्माण का कार्य करवाया जावे ताकि शहर में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।इस अवसर पर जलदाय विभाग एवं आरयूडीआईपी के अधिकारियों के अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम डोई, भाजपा शहर महामंत्री एवं मनोनीत पार्षद रामअवतार धाभाई, मनोनीत पार्षद सीताराम चावला भी मौजूद थे।