सीएम भजनलाल शर्मा ने निर्माणाधीन ईसरदा बांध का हवाई निरीक्षण किया

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

Tonk News। सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को बनेठा कस्बे के समीप बनास नदी पर निर्माणाधीन ईसरदा बांध का हवाई निरीक्षण किया।इस दौरान बांध के निकट हेलीपैड पर प्रशासनिक एवं ईसरदा बांध परियोजना के अभियंताओं से बांध में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही, परियोजना के प्लान एवं शेष रह रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने परियोजना से जुड़े अभियंताओं को बांध के निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सीएम के स्वागत के लिए हैलिपेड

हैलिपेड पर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख सरोज बंसल, खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा,

जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर डॉ. खुशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, राजेंद्र गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, पूर्व सभापति नगर परिषद टोंक लक्ष्मी जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

दौसा तथा सवाईमाधोपुर जिलों के 6 कस्बों एवं 1256 गांवों को मिलेगा पानी

ईसरदा बांध के निर्माण के बाद दौसा जिले के 1079 गांवों व 5 कस्बों एवं सवाई माधोपुर जिले के 177 गांवों व 1 कस्बे को 3 लाख 6 हजार 198 जल कनेक्शन के माध्यम से 35.13 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। बांध निर्माण से टोंक जिले के छोटे-बड़े बांधों, कुओं, एनिकट एवं तालाबों में पानी की आवक बनी रहेगी।

कार्य पूर्ण होगा

इससे आसपास के गांवों में भूजल का स्तर बढ़ जाएगा और किसानांे को सिंचाई में लाभ मिलेगा। कार्य पूर्ण होने की संभावित दिनांक 6 जनवरी 2025 है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/