कांग्रेस प्रत्याशी हरिशचन्द्र मीणा करेगें नामांकन दाखिल

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Tonk News। अशोक कुमार सैनी।  देवली – उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरिशचन्द्र मीणा सोमवार को उनियारा में नामांकन दाखिल करेगें। कांग्रेस प्रत्याशी हरिशचन्द्र मीणा के नामांकन भरने से पहले सभी समर्थक व कार्यकर्ता उनियारा स्थित अम्बेड़कर भवन में एकत्रित होगें।

इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी हरिशचन्द्र मीणा समर्थको के साथ खातोली गेट, जोशियो का मोहल्ला, कटला गेट, सदर बाजार, रघुनाथ जी मन्दिर, बस स्टेण्ड समेत प्रमुख मार्गों से होकर टोंक रोड़ स्थित उपखण्ड अधिकारी उनियारा कार्यालय पहुँचेंगे। जहाँ पर कांग्रेस प्रत्याशी मीणा अपना नामांकन दाखिल करेगे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.