कांग्रेस ने आयकर विभाग का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया मोदी सरकार के अत्याचार से देश का हर वर्ग परेशान है- हरि प्रसाद बैरवा

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक। मोदी सरकार एवं आयकर विभाग की मिलिभगत से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बैंक खातों से नियम विरूद्ध छेड़छाड़ करने एवं अवैध रूप से कांग्रेस को दिये नोटिस के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी टोंक के जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी टोंक द्वारा आयकर विभाग टोंक का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पूर्व धरने को सम्बोधित करते हए प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी ने कहा कि विपक्ष को कमजोर करने की एक षडयंत्रपूर्वक कार्यवाही है ।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आई है, देश के संवैधानिक संस्थाओं का पुरी तरह दुरूपयोग कर विपक्ष को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा ने कहा कि लोकतंत्र के लिए इस समय देश के हालात सही नही है, देश के दो राज्यों के चुने हुए मुख्यमंत्रियों को साजिश के तहत फंसा कर जेल में डाल दिया गया।

देश की जनता मोदी सरकार को पुरी तरह बदलने का मन बना चुकी है, पिछले 10 वर्षो में देश के युवाओं, मजदूर, किसानों की आवाज को कुचलने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के खातों को फ्रिज करने का कार्य किया गया, फिर अवैध रूप से 135 करोड़ रुपये की जबरन वसूली आयकर विभाग द्वारा की गई। मोदी सरकार के इशारे पर 1823 करोड़ से अधिक के भुगतान का नोटिस दिया गया, जबकि भाजपा द्वारा करोड़ों रुपये के इलेक्ट्रोरल बॉण्ड के जरिये धन जमा किया गया, उस पर कोई आयकर विभाग द्वारा कोई वसूली नहीं कि गई।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हंसराज गुंजल, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, दिनेश चौरासिया, उप-सभापति बजरंग लाल वर्मा, सै. मेहमूद शाह, पंकज यादव ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष, देहात ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, जर्रार खान आदि लोगों ने धरने को सम्बोधित किया।

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि सी.पी. श्रीवास्तव, वसीउल्लाह बेग, फोजूराम मीणा, इमरान पहलवान, रामलाल सेनीवाल, मूलचन्द बैरवा, हनुमान यादव, मासूम अली, एड. अक्षय बैरवा, सआदत नक़वी, एड. विजय बहादुर सिंह, इरशाद खान, शोकत हुसेन, राजेश किराड़, भरत लाल वर्मा, सुभाष मिश्रा, विनोद बैरवा, विक्रम बैरवा, मनीष चौकी, मोहन लाल चौधरी, नवीन बैरवा मंडल अध्यक्ष, भागचन्द गुर्जर, धनराज लाम्बा एवं धनराज गुर्जर आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/