जयपुर। राजस्थान नागौर क्षेत्र से कांग्रेस की तेज तर्रार नेता एवं पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने आज बड़े ही नोट के अंदाज से अपने आप को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को विवश किया ।। सूत्र के अनुसार बताया जाता है कि दिव्या मदेरणा ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए।
कांग्रेस की तेज तर्रार नेता दिव्या मदेरणा ने स्वंय को कराया गिरफ्तार pic.twitter.com/nH0UOeu3QW
— Dainik Reporters (@dainikreporters) April 4, 2024
लिखा है कि उन्हें मथानिया क्षेत्र के बालरबा गांव में रहने वाले किसान सावन परिहार सरपंच प्रतिनिधि के घर पर विद्युत निगम के जेईएन और पुलिसकर्मी सत्ता पक्ष के इशारे पर बदले की भावना से कार्रवाई करने पहुंचे हैं और तानाशाही पूर्वक उन्हें परेशान किया जा रहा है इस पर मैंने निगम के जेईएन तो पुलिस अधिकारी से दूर पास पर बातचीत की लेकिन उन्होंने बदतमीजी की इस पर्व स्वयं मौके पर पहुंच गई है और उन्होंने विद्युत निगम के अधिकारी और पुलिस कार्मिकों पर बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए ।

स्वयं को गिरफ्तार करने और पुलिस कमिश्नर से बात करने की चेतावनी एएसआई को दी इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है हालांकि इस वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं।