निवाई, । तबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी नरपत सिंह राजपुरोहित ने शहर में आग उगलती धूप बिना कोई परवाह किये खुले बदन पर नो स्मोकिंग की पेंटिग करवा कर समूचे शहर मे घूम घूम कर ध्रूमपान नही खाने एवं पीने का संदेश देता नजर आया ।

पर्यावरण प्रेमी नरपत सिंह राजपुरोहित ने तबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों को अपने शरीर पर पेंटिंग करवा कर नही खाने का संदेश दिया । इस दौरान नरपत सिंह शहर की प्रत्येक तबाकू उत्पादों की दुकानों पर जाकर लोगों को बीड़ी, सिगरेट,जर्दा एवं गुटखा नही खाने की सलाह दी ।लोगों पर नरपत की सलाह का कुछ असर भी हुआ जहां कई तबाकू उत्पादों के शौकिनों ने बीड़िया एवं सिगरेट को तोडक़र भविष्य में नही खाने का संकल्प लिया । नरपत ने कहा कि मै तबाकू निषेध दिवस पर ज्यादा नही हो तो कम से 100 से 500 लोगों को भी तबाकू की लत से छुटकारा दिला सकता हूं तो में अपने आपको धन्य समझूंगा ।