सोहेला जैसा जन आंदोलन की दी चेतावनी
टोंक, (फ़िरोज़ उस्मानी)।अब टोंक की बनास नदी के पुल पर चक्का जाम करेंगे ।दलित नेता जिग्नेश मेवानी दलित मुस्लिम अधिकार मंच के फाउंडर मेंबर आसिम पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि दलित मुस्लिम
अधिकार मंच ने प्रदेश की मुख्यमंत्री वुसन्धरा राजे को एक चेतावनी पत्र जारी कर चेताया है कि यदि दस जून से पहले सीएम वसुंधरा राजे टोंक के लिए रेल, सरकारी मेडिकल कॉलेज, इंडस्ट्रियल एरिया , किसानों के बिजली पानी ओर क़र्ज़ा माफी को लेकर अपना रुख स्पष्ट नही करती है तो मेवानी द्वारा सोहेला जैसा जन आंदोलन किया जाएगा। और बनास नदी पर चक्का जाम किया जाएगा।
राजनीतिक दलों में आया भूचाल
इस पत्र के वाइरल से टोंक के राजनीतिक दलों में भूचाल आ गया है। कई राजनीतिक पार्टियों में भी इस बात को लेकर चर्चा है। अगर ऐसा होता है तो टोंक की राजनीति में बदलाव देखने को मिल सकता है।
सोशल मीडिया में हो रहा है वाइरल
सोशल मीडिया पर ये दलित मुस्लिम अधिकार मंच के नाम से ये विज्ञप्ति खूब वाइरल हो रही है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नही हो पाया है कि इस पत्र में कितनी सच्चाई है।