दीपिका राजावत बनी टोंक जिले से पहली महिला फ्लाइंग ऑफिसर

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News। टोंक जिले से भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में पहली महिला फ्लाइंग ऑफिसर (female flying officer) बनी दीपिका राजावत (Deepika Rajawat)। दीपिका को 19 जून को भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद  में फ्लाइंग ऑफिसर (flying officer) के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ। दीपिका का भाई महिपाल सिंह राजावत हाल ही में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पूणे (National Defense Academy Pune) से पास आउट होकर देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में ऑफिसर ट्रेनिंग (officer training) प्राप्त कर रहा है।

दीपिका के पिता नरेंद्र सिंह राजावत भारतीय थल सेना (Indian army) में पैरा कमांडो (para commando) रहते हुए 1999 में कारगिल लड़ाई (kargil fight) में शामिल हुए थे और वर्तमान मे शिक्षा विभाग (education Department) मे वरिष्ठ अध्यापक (senior teacher) हैं। दीपिका के दादा रघुवीर सिंह जी ने भी सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) में  रहते हुए 1971 के भारत-पाक युद्ध (Indo Pak war) में संघर्ष किया है। दीपिका का परिवार मूल रूप से टोंक जिले के छोटे से गांव सोडा (बावड़ी) में निवास करता है । वर्तमान में दीपिका के माता-पिता जयपुर विद्याधर नगर में निवास करते हैं।

दीपिका परिवार से प्राप्त संस्कारों के कारण बचपन से ही देश सेवा के लिए भारतीय सेना में भर्ती होना चाहती थी उसने अपना मन विद्यालय शिक्षा से ही बना लिया था जयपुर में ही विद्यालय शिक्षा प्राप्त करके आईसीजी कॉलेज से महाविद्यालय शिक्षा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पढ़ाई विज्ञान विषय में पूरी की सेना में भर्ती होने की गहरी आकांक्षा इच्छा एवं स्वप्न को साकार करने के लिए उसने महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी में शामिल होकर अनेक प्रतियोगिताओं में कीर्तिमान हासिल किए।

दीपिका खेलों में भी बड़ी होशियार थी और बास्केटबॉल खेल में उसने कई कीर्तिमान स्थापित किए। दीपिका की माताजी श्रीमती नंद कंवर बताती है कि दीपिका हमेशा उनसे कहा करती थी।

कि वह भी पापा और दादा  और भाई की तरह सेना में जाना चाहती है परिवार ने उसका सहयोग किया और उसने पूरे जोश और उत्साह से तैयारी की दीपिका 6 बार पहले भी भारतीय सेना के लिए चयनित हुई परंतु वरीयता पर नहीं पहुंच पाई किंतु उसने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार उसका चयन फ्लाइंग ऑफिसर प्रशिक्षण के लिए हुआ और आज 19 जून को प्रशिक्षण पूर्ण कर फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में दीपिका ने कमीशन प्राप्त कर लिया।

दीपिका की कहानी प्रत्येक भारतीय लड़की के लिए आत्मसम्मान गौरव एवं प्रेरणादाई है। देश की सीमाओं की सुरक्षा करने हेतु तत्पर ऐसे राजावत परिवार को धन्य है और उनका स्वभाव मन एवं संस्कार ऐसे ही बने रहे। दीपिका कहती है कि अपने दादा और पिता से देश सेवा और कर्तव्य पालन की शिक्षा मिली है और मैं अपने कर्तव्य और देश सेवा के लिए कभी पीछे नहीं हटूंगी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770