टोंक। टोंक जिले के निवाई उपखंड के रानोली को राज्य सरकार द्वारा नई ग्राम पंचायतों का गठन कर रही है, लेकिन राजनीति के कारण कई जगहों पर सही स्थानों को पंचायत का दर्जा नहीं मिल रहा। नवरंगपुरा क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव होने के बावजूद पंचायत नहीं बनने से ग्रामीण नाराज हैं।
मंगलवार को 50 ग्रामीणों का दल जयपुर पहुंचा। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि गांव की आबादी 3 हजार है। आसपास के गांव 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर हैं। पंचायत कार्यालय के लिए पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध है। गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र और उच्च माध्यमिक विद्यालय भी हैं। सभी नियमों के अनुसार नवरंगपुरा को पंचायत बनाया जा सकता है
। इस मौके पर पूर्व ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष केदार चौधरी, पूर्वसरपंच अंबा लाल जाट, राम सिंह महेंद्र सिंह और चतुर्भुज चौधरी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।