टोंक। विगत दिनों टोंक दौरे के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव टोंक विधायक सचिन पायलट ने धन्ना तलाई का निरीक्षण किया था। पायलट के निरीक्षण के बाद वर्षों से एक गंदे तालाब के रूप में नरकीय जीवन जीने पर मजबूर लोगों को राहत पहुँचाने के लिए पायलट ने ऐतिहासिक कार्य किया।
सचिन पायलट के आश्वासन के बाद अब धन्ना तलाई की कायापलट होगी। टोंक विधानसभा की जनता सचिन पायलट को याद रखेगी। रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक के अध्यक्ष अकबर खान ने बताया कि जब पायलट को धन्ना तलाई की समस्या के बारे में लोगों ने अवगत कराया था।
सचिन पायलट ने तुरंत एक्शन लेते हुए जि़ला प्रशासन, नगर परिषद अधिकारियों के साथ धन्ना तलाई का मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। पायलट ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा हैं कि धन्ना तलाई का सौन्दर्यकरण चिल्ड्रन पार्क का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
सचिन पायलट के निर्देशों की पालना करते हुए जि़ला प्रशासन, नगर परिषद अधिकारियों ने धन्ना तलाई का सौन्दर्यकरण चिल्ड्रन पार्क का कार्य शुरू किया, जिस पर टोंक शहर के लोगों में ज़बरदस्त ख़ुशी का माहौल धन्ना तलाई का सौन्दर्यकरण चिल्ड्रन पार्क का कार्य चालू होने पर लोगों ने सचिन पायलट का धन्यवाद दिया।